नमस्कार दोस्तो आपने सुना होगा या आपके दोस्त आपसे आकर बोलते होगें यार उसने एक मोबाइल लिया जिसका कैमरा 200 मेगा पिक्सल,64 मेगा पिक्सल या 32 मेगा पिक्सल बताते है। किस जिन का नाम है मेगा पिक्सल हमारे मोबाइल मे इसका क्या काम है। इसके बढने या घटने से मोबाइल या कैमरे से ली गयी पिक्चर क्वालिटी पर क्या असर पढता है Pixel mega pixel के नाम मोबाइल कम्पनिया कैसे ठग रही है । आज हम आप के एक एक सवालो का जवाब देने की कोसिस करते है।
Pixel mega pixel क्या होता है फोन मे इसका क्या उपयोग है
Pixel mega pixel के बारे मे आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज तक हम इसे जानने की कोसिस कभी नही किए ये पिक्सल होता क्या है, हमारे फोन के कैमरे के सबसे उपरी भाग पर एक सीसा लगा होता है,सीसे के नीचे सेंसर बोर्ड पर छोटे छोटे सेंसर लगे होते है प्रत्येक सेंसर मे हजारो-लाखो छोटे-छोटे भागो का अरेजमेन्ट होता है जिसे पिक्सल कहा जाता है इस पिक्सल को हम नंगी आँखो से नही देख सकते है,प्रत्येक पिक्सल अपने पास बहुत सी छोटी-छोटी इनफारमेंसन कलेक्ट करता है जैसे कलर,मौसम,लाइट,सतह आदि इन छोटी छोट इनफार्मेसन को हमारे फोन मे लगे प्रोसेसर (प्रोसेसर जितना अच्छा होगा उतनी जल्दी इमेज या वीडियो प्रोसेस होकर आपके फोन की स्क्रीन पर दिख जायेगी) द्वारा प्रोसेस कर हमारे फोन की स्क्रीन पर दिखायी जाती है।
क्या पिक्सल के बढने से इमेज क्वालिटी पर असर पडता है
हां पडता जरूर है लेकिन ज्यादा Pixel mega pixel होने से इसका मतलब अच्छी इमेज से नही होता। अगर आपके सेंसर की साइज और लेंस बडा है लेंस की क्वालिटी अच्छी है तो आपके पास कम पिक्सल होने के बावजूद आपके फोन या कैमरे से ली गयी पिक्चर की क्वालिटी नेक्स्ट लेवल की होगी अब आपका दिमांक आइंस्टाइन की तरह सोचने मे लग गया होगा यार मेरे फोन के कैमरे का लेंस रमेश द्वारा लिए गये एप्पल फोन के कैमरे के लेंस से बडा है फिर भी इमेज क्वालिटी कम है तो इसका सीधा सा जवाब है एप्पल के फोन के कैमरे मे लगे लेंस की क्वालिटी बहुत अच्छी है। जैसे जैसे टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे वैसे कैमरे की क्वालिटी बडती जा रही है कुछ दिन पहले समसंग ने ISOCELL HP3 सेंसर लांच किया था जो पहले के मुकाबले 12 प्रतिसत छोटा है जिससे कम सर्फेस एरिया मे ज्यादा Pixel mega pixel आ सकेंगे समसंग के जितने फोन है सभी टेल्ट्रा-2 पिक्सल टेक्नोलोजी पर आधारित है।
टेल्ट्रा-2 टेक्नोलोजी क्या होती है।
कोई भी टेक्नोलोजी हो वह Pixel mega pixel को बेस बनाकर ही काम करती है। अब इस टेक्नोलोजी के आ जाने से कैमरे की क्वालिटी पहले के मुकाबले ज्यादा बढ गयी है। इस टेक्नोलोजी के माध्यम से 4 पिक्सल को एक मे जोड देती जिससे कम रोशनी मे आपके द्वारा ली गयी पिक्चर की क्वालिट बहुत अच्छी होती है। अब तो नयी टेक्नोलोजी मे 16 पिक्सल को एक मे जोड देती है अब आपके द्वारा ली गयी पिक्चर नेक्स्ट लेवल की होगी।
आपने नोटिस किया हो जब हम कैमरे का कन्फीग्रेसन देखते है तो HP1,HP2,HP3 और HPX मे क्रमसः 1/1.22,1/1.3,1/1.4,1/1.4 दिया रहता है यह बेसिकली आपके फोन मे लगे सेंसर की साइज होती है। सेंसर जितना बडा होगा उसमे उतने ज्यादा पिक्सल आ सकेंगे जितने ज्यादा पिक्सल होगें उतनी अच्छी इमेज होगी।
आप अपनी आवश्यकता जैसे गेमिंग के लिए,हैवी नेट यूज के लिए या फिर कैमरे का ज्यादा यूज करेंगे यू-ट्यूब वीडियो बनाएगें कहने का अर्थ मार्केट मे कम से कम और ज्याजा से ज्यादा बजट के स्मार्टफोन उपलब्ध है जिसमे तरह-तरह की एडवांस कैमरे टेक्नोलोजी का यूज किया गया है अपनी आवश्यकतानुसार पर्चेज कर सकते है।
कनक्लूजन
आप अपनी आवश्यकतानुसार जैसे कि आप जो फोन पर्चेज कर रहे उससे काम क्या करने वाले है ये डिसाइड करने के बाद आवश्यकतानुसार (कालिंग/नेट चालाने/गेमिंग के लिए) प्रोसेसर का चुनाव करे न कि Pixel mega pixel देखकर पागल हो जाय । क्योकि एक अच्छा या गेमिंग वाला प्रोसेसर केवल बात करने के लिए लेंगे तो फोन महगा पडेगा आपके पैसे की बर्बादी होगी । Thanks you
1 thought on “Pixel mega pixel के नाम पर मोबाइल कम्पनिया कैसे ठग रही है”