> Gensol EV 2024 archival ARAI सर्टिफिकेट अट्रैक्टिव लुक के साथ लॉन्च

Gensol EV 2024 archival ARAI सर्टिफिकेट अट्रैक्टिव लुक के साथ लॉन्च

नमस्कार दोस्तों भारत में बढ़ते EV मार्केट को देखते हुए Gensol EV इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अट्रैक्टिव लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी नई Gensol EV 2024  को कम बजट में लॉन्च किया करने के लिए ARAI सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है।

Gensol EV 2024 archival ARAI सर्टिफिकेट

जब कोई नई कम्पनी जैसे Gensol EV 2024 (Gensol इंडिया प्राइवेट लिमटेड) जब अपने वाहन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करती है। लॉन्च करने से पहले भारतीय सरकार से होमोलोगेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है यह सर्टिफिकेट सुरक्षा गुणवत्ता और प्रदर्शन व अन्य मानको पर टेस्ट करने के बाद ही दिया जाता है। अगर कोई भी पैरामीटर पर आपकी कम्पनी फेल होती है तो आपको यह सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है ना ही आपके वांहन को रजिस्टर्ड किया जाता है। अब बात आती है होमोलीगेशन सर्टिफिकेट कौन-कौन सी एजेंसियां देती हैं। इसकी जानकारी आगे दी जा रही है

Gensol EV 2024 credit by team php

होमोलोगेशन सर्टिफिकेट देने के लिए 02 एजेंसियों को ऑथराइज किया गया है

  • ARAI ( दि आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ओफिस  पुणे
  • ICAT  (इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी) ओफिस गुड़गांव

इन दोनों एजेंसियों के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कौन सी कैटेगरी में किस वाहन को रखा गया है

कैटिगरी A –  इस कैटेगरी में ट्रैक्टर से लेकर सभी एग्रीकल्चर इक्विपमेंट को शामिल किया गया है।

कैटिगरी C– इस कैटेगरी में कंस्ट्रक्शन के काम आने वाली मशीनों को शामिल किया गया है जैसे जेसीबी

कैटिगरी D– इस कैटेगरी में रोड ट्रांसपोर्ट में उपयोग होने वाले वाहन को शामिल किया गया है ट्रक,ट्रेलर

कैटिगरी L– इस कैटेगरी में भारी भीड़ है इसमें दो पहिया वाले गैसोलीन से चलने वाले वाहन व इलेक्ट्रिक वाहन को शामिल किया गया है।

कैटिगरी M– इस कैटेगरी में सभी फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक व डीजल वाहन को शामिल किया गया है यह एक पैसेंजर वाहन होगा।

कैटिगरी N– इस कैटेगरी में भी फोर व्हीलर वाहन को शामिल किया गया है। लेकिन इस कैटेगरी के वाहन कमर्शियल उपयोग के लिए होंगे।

Approval ARAT और ICAT का कितने समय मे मिलता है

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से अप्रूवल 20 से 25 दिन में मिल जाता है।

दि आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ARAI) से अप्रूवल लेने के लिए 02 से 3 महीने का टाइम लग जाता है।

Approval ARAT और ICAT चार्ज

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की बात करें तो इस एजेंसी से सर्टिफिकेट जल्दी मिल जाता है। इसके परिणाम स्वरूप इस एजेंसी को 20 से 25 लाख रूपये देकर अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

बड़े पैमाने पर वाहन का परीक्षण

होमोलोगेशन प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक वाहन जैसे (Gensol EV 2024)को व्यापक पैमाने सुरक्षा गुणवत्ता और प्रदर्शन व अन्य मानकों पर कड़ाई से टेस्ट किया जाता है, इस प्रक्रिया के दौरान एक भी टेस्ट फेल होने पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता है।

नेतृत्व का प्रदर्शन

ARAI सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए Gensol प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष अनमोल सिंह बताते हैं हमारी कम्पनी Gensol प्राइवेट लिमिटेड भारत में पहली बार Gensol EV 2024 ARAI सर्टिफिकेट के सभी सुरक्षा गुणवत्ता और प्रदर्शन के मानकों का कड़ाई से पालन किया है, उम्मीद करते हैं हम ऐसे ही कम्पनी के दृष्टिगत उचित कदम उठाते रहेंगे।

Gensol इलेक्ट्रिक वाहन का स्पेसिफिकेशन

जैन सोल ओ इलेक्ट्रिक वाहन में 15 से 25 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री लगी है लगी हुई है यह कर 80 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से 200 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर तय करती है ऐसा कंपनी की तरफ से दावा किया गया है

Gensol EV 2024 की विशेषता

Gensol EV दो सीट और दो गेट के व अन्य फीचर मूल रूप ड्राइवर सहायता प्रणाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ EV मार्केट में क्रांति लाने की तैयारी में लगी हुई है जो अब EV मार्केट को नए आयाम तक ले जा सकती है।

Gensol इलेक्ट्रिक वाहन की प्राइस

Gensol EV 2024 की प्राइस की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यह कार 6 से 9 लाख या फिर 8 से 10 लाख के करीब  EX-SHOWROOM PRICE के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है लेकिन यह प्राइस अभी ऑफिशल कंपनी द्वारा ब्लेम नहीं किया गया है जिसके लिए हमें इंतजार करना होगा।

Gensol EV 2024 उत्पादन

Gensol EV 2024  (Gensol प्राइवेट इंडिया लिमिटेड) कम्पनी पुणे के चाकन में अपनी ग्रीन फील्ड प्लांट का निर्माण कर रही है कंपनी दावा करती है। यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में करीब 30000 EV का निर्माण प्रतिवर्ष किए जाने के लिए इस प्लांट को तैयार किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन के बारे मे और जानकारी के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Follow by Email
Telegram
WhatsApp