> तेज गेदबाज आकाशदीप ने इगलैंड टीम के उखाडे डन्डे

तेज गेदबाज आकाशदीप ने इगलैंड टीम के उखाडे डन्डे

नमस्कार दोस्तों भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 353 रन बनाए भारत की तरफ से डेब्युटांट तेज गेदबाज आकाशदीप ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए इसी के साथ विश्व क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक और भारतीय सितारा एक बीज से एक पौधा एक पौधे से एक वृक्ष बनने की तरफ अग्रसर हो गया है। तेज गेदबाज आकाशदीप का कैरियर बहुत ही रोचक और दुखद रहा है

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में पहले दिन बहुत संघर्ष और रोचक पूर्ण रहा पहले ही दिन जहां इंग्लैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 353 रन का स्कोर बनाया वहीं भारत की तरफ से डेब्युटांट तेज गेदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के महत्वपूर्ण शुरुआती तीन झटके जिसमें आलीपाप बिना खाता खोले लेगबाय कराया और इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फार्म में चल रहे बेनडकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया और तीसरे विकेट के रूप में अच्छी फॉर्म और तेज रफ्तार से रन बना रहे जैक्रोली को क्लीन बोर्ड कर दिया हालांकि इससे पहले इसी मैच में जब करौली को क्लीन बोर्ड किया था उस समय दुर्भाग्य वह गेद अंपायर द्वारा नो बाल करार दी गई थी लेकिन अगले ही पल तेज गेदबाज आकाशदीप की तेज रफ्तार और अंदर आती गेंद को जैक्रोली समझ नहीं पाए और दोबारा बोल्ड हुए लेकिन इस बार यह गेद नोबाल नहीं थी। जैक्रोली को इस तेज गेंदबाज को हल्के में लेना भारी पड़ गया जिसका नतीजा अपना विकेट गवा कर देना पड़ा था । इस गेंदबाज की गेंद मछली की तरह अपनी दिशा बदल रही थी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंद को समझने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड रहा था कभी पिच पर पढ़ने के बाद अंदर आती थी और कभी बाहर इसी का नतीजा हुआ इंग्लैंड  के जल्द ही तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान की रणनीति और तेज गेदबाज आकाशदीप की आग उगलती गेंदो ने मानो इंग्लैंड का सीना चीरती हुई जा रही थी जिसका फायदा भारत के आने वाले  गेंदबाज अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बखूबी भुनाया।

तेज गेदबाज आकाशदीप का विकेट लेने का शो समाप्त होने के बाद जडेजा और अश्विन ने इंग्लैंड के बैल्लेबाजो को दिन में तारे दिखाना शुरू किया एक तरफ जडेजा की इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जकड़ती हुई गेंदे और दूसरी तरफ लंबू गेंदबाज आर अश्विन की साइलेंट किलर गेंदो ने विकेट का सीना चीरती हुई जा रही थी इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज असहाय मुद्रा मे एक के बाद एक विकेट जाता हुआ देख रहे थे। अश्विन भाई ने जहां बेसबॉल की तारीफ करने वाले अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को नस्त नाबूत करने वाले बल्लेबाज जानी बेस्टो को सस्ते में समेट दिया उसके बाद जड्डू भाई की गेंद जब एक बार पिच पर लहराने और बालखाने लगी तो फिर इंग्लैंड के एक के बाद एक बल्लेबाज सीधा स्टेडियम की तरफ जाते दिखायी दिये रही सहित कसर मियां भाई ने पूरी कर दी इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सबसे हार्ड दिखने वाले गेंदबाज टॉम हार्डली को जल्द ही कवेलियन भेज दिया। भारत के लिए सर दर्द बन रही फॉक्स और रूट की बीच की साझेदारी को मियां भाई ने जल्द ही समाप्त कर दी।

भारत का हमेशा से सिर दर्द रहे जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों को ऐसे दर्द दे रहे थे  लग रहा था मार्केट से बाम की टिकिया ही गायब हो जाएगी और अंत तक यह बल्लेबाज ऐसी ही बल्लेबाजी करता रहा और नॉट आउट 122 बनाया इस बल्लेबाज को आऊट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों और कप्तान को अलग से रणनीत बनाकर जो रूट की जड पिच पर जमने से पहले काटना होगा नहीं तो वृक्ष बनने के बाद रूट को आउट करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा

टीमटेस्ट खेलेजीतेहारे ड्रा
इगलैंड15474
साउथ अफ्रीका12282
आस्ट्रेलिया141103
बंग्लादेश3030
न्यूजीलैंड8062

जैसा की क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन फिर भी एक भारतीय होने के नाते भारतीय टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसका एक कारण यह भी है भारतीय टीम के जितने भी बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम में मैं मौजूद है अच्छी फ़ॉर्म में है। इस मैच को देखकर पूरी उम्मीद के साथ कह सकता हूं यह टेस्ट मैच भारत जीत कर 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लेगा

Leave a Comment

Follow by Email
Telegram
WhatsApp