नमस्कार दोस्तो साओमी कम्पनी ने अपना लेटेस्ट फोन Redmi note 13 pro max दिनांक 10.01.2024 को लांच हुआ था साओमी के इस फोन मे किस कम्पनी का कैमरा और कौन सी टेक्नोलाजी पर आधारित प्रोसेसर और बैटरी लगी हुई है और रेडमी नोट 13 से Redmi note 13 pro max कितना एडवांस है, इसकी एक एक जानकारी आसान भाषा मे आपको बताते है।
Redmi note 13 pro max के कैमरे की हिडेन फीचर्स
चाइना की मोबाइल मेन्यूफैक्चरी कम्पनी साओमी ने Redmi note 13 pro max को लांच कर दिया है जिसमे 200MP का बैक AI कैमरा जो समसंग का ISOCELL HP3 सेंसर लगा हुआ है जिसकी साइज 1/1.4 है व 16 मेगा पिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है, जो कम रोसनी मे हाई क्वालिटी की इमेज कैप्चर करता है। आपको लग रहा होगा MP(मेगा पिक्सल) और सेंसर किस चिडिया का नाम है इसका हमारे फोन मे क्या काम होता है इसके बढने से इमेज क्यालिटी पर क्या असर पढता है इसकी जानकारी आगे हम डिटेल मे पडेंगे
MP (मेगा पिक्सल) और सेंसर क्या होता है।
बिना टाइम गवाए आपको बताते चले आगे हम MP को हिन्दी मेगा पिक्सल ही लिखेंगे 1 मेगा पिक्सल 1000000 पिक्सल के बराबर होता है। अब आप अपने फोन को पलट कर देखेगें आपके फोन के कैमरे के उपर लगे हुए सीसे के नीचे छोटे छोटे सेंसर लगे होते है इन सेंसर मे छोटे छोटे भाग अरेंज होते है जिसे पिक्सल कहा जाता है प्रत्येक पिक्सल छोटी छोटी बहुत सी इनफारमेसन जैसे मौसम,कलर,लाइट,सतह आदि को कलेक्ट करता है, यह इनफारमेसन प्रोसेसर को दे दी जाती है अगर आपका प्रोसेसर अच्छा है इन सभी छोटी छोटी इनफारमेसन को जल्दी से प्रेसेस कर आपकी स्क्रीन पर इमेज के रूप मे डिस्प्ले हो जाती है। इसी लिए Redmi note 13 pro max मे अच्छी क्वालिटी की इमेज आती हे। अब आपको लग रहा होगा डीएसएलआर कैमरा और एप्पल के फोन मे लगे कैमरो मे तो मेगा पिक्सल कम होते है फिर भी अच्छी क्वालिटी की इमेज आती है इसके बारे मे जानने के लिए दिये गये लिंक Pixel mega pixel के नाम पर मोबाइल कम्पनिया कैसे ठग रही है पर क्लिक कर डीएसलार कैमरे और अन्य कैमरे की टेक्नोलोजी को पढ सकते है।
Redmi note 13 pro max मे मीडिया टेक प्रोसेसर यूज किया गया है।
यह आपके फोन के सबसे महत्वपूर्ण भाग मे से एक है साओमी के इस फोन मे 2.8GHz मीडिया टेक प्रोसेसर डाइमेन्सिटी 7200 अल्ट्रा 4nm प्रोसेस टेक्नोलोजी का यूज किया है,क्योकि यह फोन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है इसलिए थोडे शब्दो मे आपको समझाने की कोसिस करते है GHz(गीगा हर्टज) क्या आपको कुछ याद आया जब हम 9वी,10वी या फिर बारवी क्लास मे पढ चुके है। उस सर्किट को कितनी बार आन आफ कर सकता है,जितनी ज्यादा गीगा हर्टज होता है उतनी ज्यादा स्पीड होगी। अब बात करते है nm(नैनो मीटर) बेसिकली हमारा प्रोसेसर हजारो,लाखो ट्रांजिस्टर से मिल कर बना होता जिसकी साइज नैने मीटर मे मापी जाती है यह नैनो मीटर जितना कम होगा हमारा प्रोसेसर प्रोसेस करने मे उतना ही कम टाइम और एनर्जी की खपत करता है जिससे बैटरी बैकप के साथ साथ फोन की स्पीड भी बढ जाता है।
Redmi note 13 pro max की बैटरी व चार्जर
साओमी ने Redmi note 13 pro max मे 5000mAh की लीथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है,जो 19 मिनट मे फुल चार्ज हो जाती है, इस लीथियम आयन बैटरी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह कम समय मे चार्ज होकर ज्यादा बैकप देती है। अगर आपको फोन मे यूज होने वाली लीथियम आयन बैटरी के बारे मे डिटेल मे जानना है तो दिये गये लिंक .Lithium ion Battery मानव जीवन को होने वाले नुकसान और फायदे पर क्लिक कर डिटेल जानकारी पढ सकते है, इस लीथियम आयन बैटरी को इतने कम समय मे चार्ज करने के लिए साओमी ने 120 वाट टाइप सी का चार्जर दे रखा है। जाहिर सी बात है इतनी जल्दी चार्ज होगा तो बैटरी जल्दी गर्म हो जाएगी इसे रोकने के लिए साओमी ने बैटरी कूलिंग सिस्टम का यूज किया है।
Redmi note 13 pro max डिस्प्ले क्वालिटी
साओमी ने इस फोन मे कर्व एमोल्ड डिस्प्ले दिया है जिसकी खासियत यह होती है आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कोई कर्व नही होगा पूरी की पूरी डिस्प्ले होती है। यह डिस्प्ले अच्छी और गुणवत्तापूर्ण इमेज प्रदान करता है जो आपके बैटरी की खपत कम करती है जिससे आपके फोन की बैटरी बैकप बढ जाता है।
Redmi note 13 pro max और ओप्पो रेनो 10 मे अन्तर है
रेडमी नोट 13 प्रो मैक्स | ओप्पो रेनो 10 |
---|---|
कलर- सफेद,ब्लेक,परपल | कलर- ब्लू,सिलवर |
रैम- 8जीबी,12जीबी | रैम- 8जीबी |
स्टोरेज-128जीबी,256जीबी | स्टोरेज- 256जीबी |
प्रोसेसर- 7 जनरेशन मीटियाटेक 5जी आक्टाकोर 2.4GHz प्रोसेसर | प्रोसेसर- मीटियाटेक डायमेन्सिटी 7050 आक्टाकोर 2.6 GHz |
कैमरा- फ्रन्ट 16 मेगा पिक्सल और 200 मेगा पिक्सल | कैमरा- 64 मेगा पिक्सल |
डिस्प्ले- 6.67 इन्च अमोल्ड डिस्प्ले | डिस्प्ले- 6.7 इन्च फुल एचडी अमोल्ड डिस्प्ले |
बैटरी- 5000mAh बैटरी | बैटरी- 5000 mAh |
वारन्टी- 1 साल फोन की वारन्टी और 6 महीने चार्जर और केबल की वारन्टी | वारन्टी- कोई नही |
Conclusion
Redmi note 13 pro max और ओप्पो रेनो 10 की बात करे दोनो फोन प्राइस के वैल्यू की बात करे तो यहां पर note 13 pro max कई मामलो मे ओप्पो रेनो 10 से बाजी मारता दिखता है अगर आपके पास ज्यादा बजट है और अच्छा फोन लेने की सोच रहे है तो रेडमी के साथ जा सकते है।